Oct 20, 2024, 11:57 AM IST

किडनी स्टोन में कभी न खाएं ये 5 फूड्स   

Ritu Singh

मारे गलत खान-पान की आदतों के साथ-साथ पानी का सेवन न करना भी किडनी स्टोन का एक अहम कारण माना जाता है  

 किडनी में पथरी होने पर किन चीजों का त्याग करना चाहिए चलिए जानें.

सी फूड बिलकुल न खाएं क्योंकि इससे  शरीर में प्यूरिन की मात्रा बढ़ जाती है, तो शरीर में यूरिक एसिड का स्तर बढ़ सकता है.  

किडनी में पथरी है तो पालक से दूर रहना ही बेहतर है.  

टमाटर भी ऑक्सालेट से भरपूर होते हैं. ऐसे में किडनी में पथरी होने पर टमाटर का सेवन बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए .

स्टोन है तो आपको चॉकलेट को ना कहना होगा क्योंकि ये शरीर में प्यूरीन को बढ़ाते हैं.  

   पथरी की समस्या है तो चाय न पिएं.

मांस, मछली, कोल्ड ड्रिंक आदि से भी दूर रहें.