Jun 19, 2024, 06:19 AM IST

इन राज्यों में सबसे ज्यादा शराब लड़कियां पीती हैं, उम्र सुनकर खुली रह जाएंगी आंखें

Ritu Singh

साल 2022 में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा शराब की खपत वाले राज्य में ऊपर है. 

छत्तीसगढ़ की कुल आबादी के करीब 35.6% लोग शराब पीते हैं.

इसके बाद नंबर आता है,  त्रिपुरा, पंजाब, अरुणाचल प्रदेश और गोवा का.

National Family Health Survey की साल 2022 की रिपोर्ट बताती है देशभर में 15 साल या उससे अधिक उम्र के 18.7% पुरुष शराब पीते हैं,

वहीं, अगर महिलाओं की बात करें तो 15 साल या उससे अधिक उम्र की 1.3% महिलाएं शराब पीती हैं.

 सबसे ज्यादा शराब महिलाएं भारत के किस राज्य में पीती हैं तो इसकी लिस्ट भी है. चलिए जान लें.

अरुणाचल प्रदेश में 24.2% महिलाएं शराब पीती हैं और ये राज्य टॉप पर है. 

इस लिस्ट में सिक्किम का दूसरा स्थान है। यहां 16.2 %  महिलाएं शराब पीती हैं,

असम लिस्ट में तीसरे नंबर पर जहां महिलाएं 7.3 %  शराब पीती हैं.

लिस्ट में तीसरे नंबर पर तेलंगाना है और यहां कुल 6.7% महिलाएं शराब पीती हैं.

शराब पीने वाली 6.1 फीसदी महिलओं के साथ झारखंड 5वें स्थान पर है,