Aug 7, 2024, 11:12 AM IST

आजादी पर शहीदों को इन 7 जगहों पर दे सकते हैं श्रद्धांजलि

Nitin Sharma

स्वतंत्रता दिवस की तैयारी जोर शोर से चल रही है. इस मौके पर शहीदों को नमन करना चाहते हैं तो इन 7 जगहों पर जा सकत हैं.

लाल किले पर जरूर जाएं. यहां हर साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री झंडा फहराते है.

इंडिया गेट को 82,000 सैनिकों के सम्मान के लिए बनाया गया था. स्वतत्रंता दिवस पर यहां जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दे सकते हैं.

जलियावाला बाग, अमृतसर इस जगह को काले दिन के लिए याद किया जाता है, यहां शहीद हुए सैनिको की याद में मेमोरियल बनाया गया है.

झांसी की सांस्कृतिक विरासत देखने के लिए झांसी किला की यात्रा जरूर करें. ये स्वतत्रंता की पहली लड़ाई की कहानी को दिखाता है.

कालेपानी के नाम से मशहूर पोर्ट ब्लेयर की सेलुलर जेल यहां हर शाम हमारे वीरों की याद में लाइटस और सजावट की जाती है.

जवाहरलाल नेहरू का घर तीन मूर्ति भवन जो अब एक संग्रहालय के रूप में बदल दिया गया. यह घूमने के लिए अच्छी जगह है.