Jul 2, 2024, 06:57 AM IST

कहीं आप भी तो नहीं रोक लेते हैं छींक? नुकसान जान लिए तो फिर नहीं करेंगे ये काम

Aman Maheshwari

सर्दी-जुकाम में लोगों को छींक की समस्या होती है. कई लोग अक्सर छींक को रोक लेते हैं. लेकिन ऐसा करना गलत होता है.

छींक रोकने के कारण कई हेल्थ प्रॉब्लम हो सकती हैं. ऐसे में आपको इन समस्याओं से बचने के लिए छींक को रोकने से बचना चाहिए.

अक्सर लोगों को सबके सामने छींकने में शर्म आती है वह इस वजह से छींक रोकते हैं लेकिन आपको ऐसा करने से बचना चाहिए.

छींक रोकने के कारण कान का इंफेक्शन हो सकता है. छींक रोकने पर नाक में आया बैक्टीरिया कान में चला जाता है. जिससे इंफेक्शन हो सकता है.

छींक रोकने की छोटी सी गलती के कारण पसलियां टूट सकती हैं. दरअसल, छींक के जरिए फेफड़ों की हवा तेजी से बाहर निकलने की कोशिश करती है लेकिन इसे रोकने पर यह वापस चली जाती है.

जुकाम में कई बार लोगों की आंखे लाल हो जाती है. अगर आप छींक रोकते हैं तो भी आंखे लाल हो सकती हैं. छींक रोकने पर खून का दवाब आंखों की तरफ चला जाता है.

छींक रोकना तेज सिर दर्द का कारण भी बन सकता है. छींक रोकने पर हवा का दवाब सिर की तरफ चला जाता है जिससे दर्द हो सकता है.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. इस पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें.