Aug 23, 2024, 12:23 PM IST

Jaya Kishori: शादी के लिए राजी नहीं हो रही है बेटी, मनाने के लिए न कहें ये बातें

Aman Maheshwari

शादी समाज और जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. एक उम्र के बाद सभी को इस बंधन में बंधना होता है. ऐसे में लोग अपने अपने बच्चों पर शादी को लेकर दबाव बनाते हैं.

जया किशोरी ने ऐसे पेरेंट्स को खास सलाह दी है. अगर आपकी बेटी शादी शादी के लिए मना कर रही है तो उसे मनाने के लिए कई बातों को नहीं कहना चाहिए.

पेरेंट्स अपनी बेटी से कहते हैं कि ऐसा रिश्ता बार-बार नहीं आएगा. लेकिन इससे आप अपने बच्चे का महत्व कम करते हैं. ऐसा बच्चे से कभी न कहें.

शादी नहीं करोगी तो तुम्हारा ध्यान कौन रखेगा. ऐसा बेटी से कभी न कहें. इससे वह खुद को आपके ऊपर बोझ समझने लगेगी.

बेटी खुद को कमजोर भी समझेगी की वह अपना ध्यान खुद नहीं रख सकती है. ऐसे में माता-पिता को बेटी से ऐसे बातें नहीं कहनी चाहिए.

इसके अलावा यह नहीं कहना चाहिए कि, सही उम्र में पर शादी न करने से बच्चे करने में परेशानी होगी. इससे वह शादी का मतलब सिर्फ बच्चे पैदा करना ही समझेगी.

बेटी के शादी के लिए मना करने पर यह न कहें जिंदगी अकेले नहीं गुजरती है. ऐसे में उसे लगेगा जीवन में हमेशा किसी के सहारे की जरूरत पड़ती है.

शादी को लेकर उम्र का ताना नहीं देना चाहिए. अगर आप कहते हैं शादी की यही उम्र है तो उसे लगेगा शादी के लिए सही पार्टनर नहीं बल्कि सही उम्र का होना जरूरी है.

लड़का पैसे वाला है इससे शादी कर लो ये भी न कहें. क्योंकि सिर्फ पैसा देखकर जीवनसाथी चुनना सही नहीं होता है. हर पेरेंट्स को इन सभी बातों का ध्यान रखना चाहिए.