Jun 30, 2023, 06:31 PM IST

जया किशोरी की इन 5 बातों का रखें ध्यान, आसपास भी नहीं भटकेगी उदासी 

Nitin Sharma

कथावाचक के साथ ही मोटिवेशनल स्पीकर बनी जया किशोरी ने जीवन में खुशी रहने के 5 बातें बताई हैं. इन्हें फाॅलो कर उदासी पास नहीं आएगी.

जया किशोरी कहती हैं कि हमें किसी की बुराई न तो करनी चाहिए और न ही सुनी चाहिए. यह हमारे समय को खराब करने के साथ ही दिल में ईष्या पैदा करता है. इसे संबंध खराब होते हैं. यह हमारी सोच पर भी नकारात्मक असर डालती है. 

हमारे जीवन में हर घटना एक परिस्थिति जैसी है. यह ज्यादा समय तक नहीं टिकती है. आज दुख है तो कल खुशी भी आएगी. किसी भी एक चीज को पकड़कर परेशान न हों. बुराई की जगह अच्छाई की तलाश करें. लोगों में कमी देखने की जगह उनके अच्छे गुण, व्यवहार और बातों को सुने. 

जया किशोरी कहती हैं कि जीवन में सब कुछ आना जाना है. कुछ भी हमेशा के लिए नहीं रहेगा. सुख है तो वह भी हमेशा के लिए नहीं रहेगा. दुख की घड़ी भी टल जाएगी, लेकिन कुछ लोग दुख को पकड़कर बैठे रहते हैं. वह हमेशा विलाप करते हैं. इस वजह से दुख दूर नहीं हो पाता. 

मददगार बनें. ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद करें. आज आप किसी की मदद करेंगे तो कल भगवान आपकी मदद के लिए भी किसी न किसी को भेजेंगे. इस पर विश्वास रखें. इसे मन को एक अलग खुशी मिलती है. 

खुशी में सभी हंसते हैं, लेकिन दुख में भी हंसते रहना चाहिए. इसे दुख ज्यादा समय तक टिक नहीं पाता. साथ ही बड़ी से बड़ी विपत्ति भी टल जाती है. यह आपको साहस देता है.