Sep 24, 2024, 02:42 PM IST

प्यार हो या चांद दूर से ही अच्छा लगता है, जानें क्यों कहा Jaya Kishori ने ऐसा

Aman Maheshwari

जया किशोरी प्रसिद्ध कथावाचिक और मोटिवेशनल स्पीकर हैं. वह कथा सुनाने के साथ ही अपने विचारों से लाखों लोगों को प्रभावित करती हैं.

वह बचपन से ही धर्म से जुड़ी हुई हैं. इसके साथ ही वह गायक भी हैं. वह कई भजन गा चुकी हैं. उनके गाए कई भजन काफी पॉपुलर हुए है.

उन्होंने प्यार के बारे में अपने विचार बताए हैं. जया किशोरी ने एक कहावत के जरिए प्यार के बारे में बताया है.

लोग कहते है 'प्यार हो या चांद दूर से ही अच्छा लगता है' यह बात बिल्कुल सच है. क्योंकि मिलने के बाद उसमें दाग दिखने लगते हैं.

यह बात बिल्कुल सच है. जब आप शुरुआती रिश्ते में आते हैं तो आप बड़ी-बड़ी बातें करते हैं. बहुत अच्छा बनकर दिखाते हैं

लेकिन जब रिश्ता पक्का हो जाता है तो सब छोड़ देते हैं. इसका दोष भी सामने वाले पर लगाते हैं कि अब इस सब की क्या जरूरत है.

जया किशोरी कहती है कि, इन सब चीजों की जरूरत बिल्कुल होती है. शुरुआती रिश्ते में ही नहीं हमेशा ही रिश्ते के लिए अच्छे बने रहना जरूरी है.