Sep 9, 2024, 02:54 PM IST

पेरेंट्स बच्चों से कभी न कहें ये 3 बातें, मान लें Jaya Kishori की सलाह

Aman Maheshwari

मशहूर कथावाचिका और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी कथा करती हैं. उनके प्रवचन से कई लोग प्रभावित करती हैं.

वह सभी लोगों को जीवन जीने से जुड़ी बातों के बारे में बताती हैं. उन्होंने पेरेंट्स को भी कुछ टिप्स दी हैं.

हर पेरेंट्स को इन टिप्स को मानना चाहिए. जया किशोरी ने ऐसे 3 बातें बताई हैं, जो अपने बच्चों के सामने नहीं करनी चाहिए.

चलिए इन 3 बातों के बारे में जानते हैं जिसके बारे में हर पेरेंट्स को पता होना चाहिए. इससे बच्चों को अच्छी परवरिश मिलेगी.

बच्चे को कभी भी गाली देने के लिए नहीं कहना चाहिए. कई पेरेंट्स बच्चे की तुतली जबान से गाली सुनना पसंद करते हैं लेकिन इससे वह गाली सीख जाता है.

माता-पिता को बच्चे के सामने किसी को गाली भी नहीं देनी चाहिए. इससे बच्चे गाली सीख जाते हैं. इसका उनके ऊपर बुरा असर पड़ता है.

बच्चों को झूठ न कहें. बाद में सच पता चलने पर उन्हें लगेगा की झूठ बोलना गलत बात नहीं है. बच्चे के सामने भी पेरेंट्स को झूठ नहीं बोलना चाहिए.