Oct 31, 2024, 02:50 PM IST

सफलता की गारंटी है Khan Sir की कही ये बातें

Aman Maheshwari

छात्रों को सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए पढ़ाने वाले खान सर बहुत ही फेमस हैं. वह अपने पढ़ाने के खास और अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं.

खान सर का असली नाम फैजल खान है. वह छात्रों को पढ़ाने के साथ ही प्रेरित भी करते हैं. जीवन में सफलता के लिए उनकी कही इन बातों को मानना चाहिए.

मेहनत बता देती है कि परिणाम कैसा मिलेगा वरना परिणाम तो बता ही देता हैं की आपकी मेहनत कैसी थी. सफलता के लिए खूब मेहनत करें.

परेशानियों से कभी नहीं घबराइएगा क्योंकि जीवन में आगे बढ़ने के लिए तकलीफ होना जरूरी है. छांव आते ही इंसान के कदम रुक जाते हैं लेकिन धूप में कभी कदम नहीं रुकते.

पहचान से मिला काम बहुत देर तक नहीं रहता, लेकिन काम से मिली हुई पहचान आजीवन बनी रहती है.

अपने मिजाज में थोड़ी सख्ती रखिए, क्योंकि लोग पी जाते अगर समुद्र खारा नहीं होता. अपने मिजाज को कुछ सख्त रखना जरूरी है.

आपको अगर दिल लगाना ही है तो किताबों से लगाओ, बेवफा भी निकलेगी तो मुकद्दर बना कर जाएगी.

खूब मेहनत करें क्योंकि, सफलता की सबसे खास बात है कि वो मेहनत करने वाले पर फिदा हो जाती है.

अपने ऊपर समय दीजिए, खुद को डेवलेप कीजिए. जब अपना समय आप अपने ऊपर खर्च करते हैं तो आने वाले समय में लोग आपको गूगल पर सर्च करते हैं.