Nov 21, 2024, 02:56 PM IST

सावन में नॉनवेज क्यों नहीं खाते हैं खान सर? खुद दिया जवाब

Aman Maheshwari

फेमस यूट्यूबर और शिक्षक खान सर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को पढ़ाते हैं. वह अपने पढ़ाने के अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं.

इसके साथ ही वह लोगों को मोटिवेट भी करते हैं. लोग उनके बारे में जानना खूब पसंद करते हैं. खान सर सावन महीने में नॉनवेज नहीं खाते हैं.

एक शख्स के पूछने पर खान सर ने खुद इस बात का जवाब दिया. खान सर ने इस सवाल का जवाब धर्म से नहीं बल्कि, विज्ञान से जोड़कर दिया.

उन्होंने कहा कि, सावन में बारिश होती है और धूप नहीं निकलती हैं. ऐसे में शरीर को विटामिन डी नहीं मिलता है.

बादल छाए रहने से धूप की कमी से पाचन तंत्र कम एक्टिव होता है. जबकि, नॉनवेज को पचाने में समय लगता है. इसी वजह से वह सावन में नॉनवेज नहीं खाते हैं.

इसके अलावा उन्होंने कहा कि, सावन में बारिश के कारण लोगों का आवागमन कम होता है. जिसके कारण पाचन तंत्र एक्टिव नहीं होता है.

खान सर ने इस सवाल का जवाब धर्म से जोड़कर देने की बजाय बड़ी ही चतुराई से इसका जवाब दिया. सावन में नॉनवेज न खाने के पीछे यहीं वैज्ञानिक कारण बताया जाता है.