Sep 7, 2024, 08:01 AM IST

इस महाराजा की थी 350 गर्लफ्रेंड्स, 10 पत्नी और 88 बच्चे

Nitin Sharma

भारत में स्वतंत्रता से पहले राजा-महाराजाओं का शासन था, कई राजा-महाराजा अपनी-अपनी खूबी के कारण प्रसिद्ध भी थे.

इन्हीं में से एक पटियाला रजवाड़े के महाराजा भूपिंदर सिंह अपने रहन-सहन के लिए बहुत प्रसिद्ध हुए थे.

भूपिंदर सिंह के सर पर पिता की अचानक मृत्यु के कारण 9 साल की उम्र में ही रजवाड़े को चलाने का जिम्मा आ गया था.

लेकिन कथित तौर पर भूपिंदर सिंह ने 18 वर्ष में राज्य को संभालना शुरू कर दिया और 38 साल तक राज्य की बागडोर को संभाला.

सबसे ज्यादा भूपिंदर की प्रसिद्धी का कारण उनकी 10 पत्नियां, 350 गर्लफ्रेंड्स और 88 बच्चों का पिता होना था.

राजा ने कुल 10 शादियां की थी और इनकी मनपसंदीदा पत्नी राजमाता विमला कौर थी.

राजमाता विमला के साथ राजा देश की बहुत सी जगहों पर घूमने भी गए और सार्वजनिक तौर पर सभी लोगों को राजमाता विमला कौर के बारे में पता था.

भूपिंदर सिंह के कमरे में लगभग 350 महिलाएं रहती थी, जो इनकी सेवा और मनोरंजन करती थी.

इसके अलावा भूपिंदर सिंह को एक क्रिकेट प्लेयर और खेल के प्रेमी के रूप में भी जाना जाता था.