Sep 5, 2024, 09:25 AM IST

शादी होते ही क्यों निकल जाता है पुरुषों का पेट

Nitin Sharma

शादी के बाद अक्सर आपने देखा होगा कि महिला और पुरुषों की बॉडी शेप बदलने लगती है. 

इसमें खासकर पुरुषों का पेट निकल जाता है. साथ ही मोटापा बढ़ने लगता है. 

विशेषज्ञों की मानें तो यह हर किसी के साथ जरूरी नहीं है. यह एक भ्रम भी हो सकता है, लेकिन यह भी जरूर है कि शादी के बाद व्यक्ति की हार्मोंस में बदलाव होते हैं. 

विशेषज्ञों के अनुसार, भारत में जिस उम्र में पुरुषों की शादी होती है. उस उम्र में शरीर फैलने लगता है. 

इसकी एक वजह उम्र के बाद हार्मोनल चेंज होना है. 18 से 25 साल की उम्र में टेस्टोस्टेरोन हार्मोन ज्यादा एक्टिव होते हैं.

वहीं जिस तरह पुरुषों की उम्र बढ़ती है. टेस्टोस्टेरोन हार्मोन का लेवल कम होने लगता है. इससे मेटाबॉलिज्म स्लो हो जाता है. 

इसकी वजह से ही पुरुषों का पेट निकल जाता है. साथ ही पेट और उसके आसपास एक्स्ट्रा ग्लूकोज फैट जमा हो जाता है.