Mar 23, 2024, 10:48 AM IST
हर व्यक्ति का सिग्नेचर उसके गुणों और स्वभाव के बारे में बताता है.
भले ही दो लोगों के नाम एक हो पर उनका सिग्नेचर अलग होता है. आइए जानते हैं कि आपका सिग्नेचर आपके बारे में क्या बताता है.
जिन लोगों के सिग्नेचर में अक्षर छुपे हुए रहते हैं तो ऐसे लोग बहुत दयालु स्वाभाव के होते हैं.
जो लोग अपने नाम से अलग सिग्नेचर करते हैं ऐसे लोग अपने मन में कई बातें छुपाते हैं और दूसरों की बातों में ज्यादा ध्यान भी नहीं देते हैं.
जो लोग पहला अक्षर आधा और फिर पूरा सरनेम लिखते हैं ऐसे लोग भगवान में आस्था रखने वाले होते हैं.
जिन लोगों का साइन बहुत छोटा होता है माना जाता है ऐसे लोग मतलबी और दूसरों को कंट्रोल करने वाले होते हैं.
जो लोग नीचे से ऊपर की तरफ सिग्नेचर करते हैं वो लाइफ में एंबिशियस होते हैं और हर कीमत पर अपना लक्ष्य पाकर रहते हैं.
पहला अक्षर बड़ा और बाकी अक्षर बराबर हों तो ऐसे लोग बहुत स्वाभिमानी माने जाते है.
जो लोग ऊपर से नीचे की तरफ सिग्नेचर करते हैं ऐसे लोग बहुत ज्यादा निगेटिव सोचते हैं.
सिग्नेचर के नीचे लाइन खीचने के साथ-साथ बिंदु लगाने वाले अपनी बात के पक्के माने जाते हैं.
यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें.