May 13, 2023, 02:12 PM IST

ये हैं दिल्ली-नोएडा की सबसे सस्ती जींस की मार्केट, 300 रु में मिल जाएंगे कॉम्बो ट्राउजर

Ritu Singh

नोएडा मैन्युफैक्चरिंग और कपड़े दोनों के लिए जाना जाता है. यहां के अट्टा में जींस और ट्राउजर आपको सस्ते से सस्ते रेट में मिल जांएगे और 250 से 500 तक में आप यहां जींस ले सकते हैं.

इसके अलावा नोएडा के ब्रह्मपुत्र मार्केट, सावित्री मार्केट प्रसिद्ध गफ्फार मार्केट की तरह हैं. इसके अलावा नोएडा के साप्ताहिक बाजार से आप 300 में दो टा्रउजर या जींस ले सकते हैं.

एशिया का सबसे बड़ा जींस बाजार करोल बाग के टैंक रोड पर थोक रेट में जींस मिलेगी. यहां आपको आसानी से 300 रुपए से लेकर 400 रुपए के बीच बेहतरीन और ब्रांडेड जींस मिल जाएंगी

तुगलकाबाद एक्सटेंशन में आपको टॉमी हिलफिगर, जारा, जीएपी जैसे ब्रांड की फैक्ट्रियां भी मिलेंगी और कई बार इन फैट्रियों के आउटलेट्स से भी आपको कपड़े मिल सकते है. 

कनाट प्लेस का मोहन सिंह मार्केट कॉलेज गर्ल से लेकर वर्किंग वूमन तक के लिए सस्ते में ब्रांडेड जींस मिल जाएगी.बस यहां आपको यहां बार्गेनिंग स्किल दिखानी होगी. यहां आपको डेनिम जींस  400 रूपये तक में मिल जाएगी. 

महिपालपुर में कई ब्रांड्स के आउटलेट हैं. यहां आपको ब्रांडेड जींस फैक्ट्री प्राइस पर मिल जाएगी, इन फैक्ट्रियों के आटलेट्स पर सेल भी होती है.

कालिंदी कुंज पर एक लाइन से कई ब्रांड की शॉप्स हैं. यहां भी हर वक्त कपड़ों पर सेल चलती रहती है. यहां से आप आसानी से ब्रांडेड जींस को 40 से 50 फीसदी डिस्काउंट में खरीद सकते हैं. इसके अलावा यहां आपको सस्ते में एक साल पुराना हो चुके फैशन की जींस भी मिल जाएंगी.

गाजियाबाद में भी आप सस्ते और डिजाइनर ट्राउजर और जींस खरीद सकते हैं. यहां का फेमस स्ट्रीट मार्केट तुराब नगर मार्केट है.