Jun 5, 2023, 06:49 PM IST

इन वजहों से लोग Happy Relationships में भी देते हैं धोखा 

Manish Kumar

कई बार लोगों को अपने पार्टनर से अलग नए लोगों से मिलना, उनके साथ लाइफ के कुछ पलों को एक्सपीरियंस करना अच्छा लगता है.

अक्सर लव-बर्ड्स अपने पार्टनर को लेकर इनसिक्योर फील करते हैं. इसलिए वे दूसरों के साथ रिलेशनशिप में भी चले जाते हैं. 

अपने रिलेशनशिप के कई पहलुओं में खुश होने के बावजूद भी कुछ लोग भावनात्मक रूप से अपने आपको अधूरा महसूस करते हैं. उसी इमोशनल सपोर्ट को पाने के चक्कर में एक दूसरे को धोखा दे बैठते हैं.

कई बार पार्टनर्स की आपस में रिश्ते को लेकर सीरियस कमिटमेंट नहीं दिखाई देती इसलिए भी वे एक दूसरे को चीट करते हैं.

कई बार लोग अपने पार्टनर को इमोशनली तो खुश रख लेते हैं लेकिन फिजिकली उन्हें संतुष्ट नहीं कर पाते इसलिए भी लोग धोखा दे देते हैं.

सोसायटी या ऑफिस में कई बार फर्ल्ट करने वाले लोग आपके पार्टनर को अपनी ओर आकर्षित कर लेते हैं. ऐसे लोगों से मिलने से रिश्ते में धोखा देने की संभावना बढ़ सकती है.

आज के समय में टेक्नोलॉजी के कारण कोई भी देश-विदेश तक कनेक्ट कर सकता है. आजकल सोशल मीडिया के कारण लोग एक नहीं चार-पांच लोगों के साथ डेट करते हैं और इस वजह से भी रिश्तों में दरार आ सकती है.

अक्सर देखा गया है कि लोग किसी भी फैसले को लेते समय अपने पार्टनर से अधिकतर बात नहीं करते हैं. इस वजह से भी रिश्ते में आपसी दूरी बढ़ सकती है और लोग चीट कर सकते हैं.