Apr 14, 2023, 01:34 AM IST

बाजार के Face Wash से ज्यादा बढ़िया होता है होममेड Face Cleansers, ऐसे करें तैयार

Manish Kumar

केमिकल युक्त फेस वॉश कुछ समय के लिए तो आपके चेहरे को निखार दे सकते हैं पर लंबे समय में इनके कई साइड-इफेक्ट का सामना करना पड़ सकता है हैं.

आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप घर बैठे अपने लिए नेचुरल फेस क्लीनर्स बना सकते हैं.

एलोवेरा के एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण आपकी स्किन को कई रोगों से बचाते हैं.

एलोवेरा गर्मियों में होने वाले सनबर्न और पिंपल्स से भी छुटकारा दिलाता है.

सबसे पहले आप एक एलोवेरा में से जेल निकालकर उसको मिक्सी में ग्राइंड कर लें.

150-250ml फेस वॉश जेल या 1-2 साबुन बनाने के लिए ग्राइंड की हुई एलोवेरा जेल में 2 कैप्सूल विटामिन ई और थोड़ा गुलाब जल मिला लें.

अब 50-100 ग्राम साबुन बेस को धीमी आंच पर बर्तन में पिघलाकर उसमें एलोवेरा पेस्ट, विटामिन ई अच्छे से मिलाकर ठंडा होने के लिए छोड़ दें.

आप चाहे तो इस पेस्ट को जेल के रूप में रख सकते हैं या फिर कटौरी या अन्य किसी खांचे में डाल इसको फ्रिज में जमाकर इसको साबुन के रूप में भी तैयार कर सकते हैं.