Jun 9, 2023, 12:26 PM IST

 इन मुस्लिम देशों में मौजूद हैं भव्य हिंदू मंदिर

Manish Kumar

सनातन धर्म को दुनिया का सबसे पुराना धर्म भी माना जाता है. इसकी जड़े भारत ही नहीं विदेशों तक फैली हुई हैं.

आज हम आपको ऐसे हिंदू मंदिरों के बारे में बताएंगे जो अधिक मुस्लिम आबादी वाले देशों में स्थित हैं. इनकी भव्यता आपका मन मोह लेगी.

सबसे पहले बात करते हैं दुबई में स्थित श्रीनाथजी मंदिर की जिसे साल 1817 में बनाया गया था. श्रीनाथजी को कृष्ण का बाल रूप भी माना जाता है.

आदि शक्ति की महिमा से भला कौन अपरिचित है. पाकिस्तान में हिंगलाज माता, जिन्हें हिंगलाज देवी के नाम से भी जाना जाता है उनका मंदिर पहाड़ों में स्थित है. पाकिस्तान पहले भारत का ही हिस्सा हुआ करता था इसलिए यहां काफी सारे हिंदू मंदिर मौजूद हैं.

आज इंडोनेशनिया में भले ही हिंदुओं की संख्या कम हो लेकिन यहां भारत की तरह ही कई सारे हिंदू मंदिर मौजूद हैं. यहां इतने सारे मंदिर हैं जिन्हें घूमने के लिए आपको सालभर से ज्यादा का समय लग जाएगा. हालांकि चंडी प्रम्बानन - इंडोनेशिया में अब तक खोजे गए सबसे बड़े हिंदू मंदिर परिसर में से एक है.

मलेशिया की 60 फीसदी से ज्यादा आबादी मुस्लिम होने के बावजूद यहां सैकड़ों हिंदू मंदिर हैं. श्री महा शिवालयम और श्री महा गणेश मंदिर मलेशिया के फेमस हिंदू मंदिरों में से एक हैं.

भारत के पड़ोसी देश अफगानिस्तान में भी हिंदू संस्कृति और हिंदू मंदिर मौजूद हैं. यहां असमाई हिंदू मंदिर सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है.