Apr 26, 2023, 12:35 PM IST

  नर्सरी से पौधे घर में लाते ही सूख जाते हैं? 5गलतियाें से प्लांट्स को लगता हैं शॉक

Ritu Singh

पौधों के नर्सरी से लाने के बाद सूखने से बचाना है तो जान लें ये बात

प्लांट्स को जब भी नर्सरी से लाएं उसे कुछ दिन पहले से रखे प्लांट्स के साथ यूं ही रहने दें, तुरंत उसे गमले में न लगाएं, इससे प्लांट सर्वाइव कर जाएगा और उस मिट्टी या जगह बदलने का शॉक नहीं लगेगा.

प्लांट्स को गमले में लगाने के बाद उसके फल-फूल समेत न लगा दें, फूल-फल के साथ ही उसकी  कुछ पत्तियाें को हटा दें, इससे प्लांट्स अच्छे से ग्रो करेगा.

प्लांट्स  के लिए केवल मिट्टी न रखें, बल्कि इसमें 30 प्रतिशत मिट्टा, 30 प्रतिशत सेंड, 30 प्रतिशत कोकोपिट और 10 प्रतिशत खाद मिलाकर बनाएं.

प्लांट्स में खाद हर 20 दिन पर दें लेकिन न ज्यादा पानी दें न ज्यादा खाद.

मिट्टी की हर हफ्ते गुड़ाई करें ताकि जड़ तक ऑक्सीजन पहुंच सके. गुड़ाई न करने से भी पौधे मरने लगते हैं.