Aug 23, 2024, 08:36 AM IST

Janmashtami पर दिल्ली के इन 7 मंदिरों में करें दर्शन, प्रसन्न होगा मन

Aman Maheshwari

भगवान श्रीकृष्म का जन्मोत्सव जन्माष्टमी के रूप में मनाया जाता है. कृष्ण जन्माष्टमी के दिन भक्त व्रत करते हैं और मंदिरों में भगवान के दर्शन के लिए जाते हैं.

इस साल 26 अगस्त को जन्माष्टमी मनाई जाएगी. इस मौके पर आप दिल्ली के इन मंदिरों में भगवान कृष्ण के दर्शन के लिए जा सकते हैं. इन मंदिरों में उत्सव का आयोजन किया जाता है.

दिल्ली के कालका जी मंदिर के पास इस्कॉन मंदिर स्थित है. यह भगवान कृष्ण का प्रसिद्ध मंदिर है. यहां पर आप जन्माष्टमी के मौके पर दर्शन के लिए जा सकते हैं.

चांदनी चौक स्थित श्री गौरी शंकर मंदिर में भी जन्माष्टमी के मौके काफी भीड़ होती है. जन्माष्टमी पर यहां कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है.

अक्षरधाम मंदिर दिल्ली के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है. न्माष्टमी के मौके पर यहां काफी श्रद्धालु आते हैं. इस बार जन्माष्टमी पर आप यहां दर्शन के लिए जा सकते हैं.

महरौली के छतरपुर मंदिर में आप कृष्ण जन्माष्मटी पर घूमने और दर्शन के लिए जा सकते हैं. छतरपुर मंदिर काफी प्रसिद्ध है.

बिड़ला मंदिर में भी जन्माष्टमी की धूम देखने को मिलती है. आप अपने दोस्तों और परिवारजनों के साथ यहां कृष्ण जी के दर्शन के लिए जा सकते हैं.

इसके अलावा आप दिल्ली के नजदीक नोएडा के इस्कॉन मंदिर में भी जा सकते हैं. नोएडा के सेक्टर-33 में इस्कॉन मंदिर स्थित है.

रोहिणी सेक्टर 25 के श्री श्री राधा माधव मंदिर में भगवान कृष्ण के दर्शन के लिए आप इस जन्माष्टमी पर जा सकते हैं. यह मंदिर भी भक्तों के बीच काफी प्रसिद्ध है.