Aug 13, 2024, 11:01 PM IST

इस काढ़े को पीते ही कंट्रोल हो जाएगा शुगर, ​लिवर भी होगा Detox

Nitin Sharma

छुईमुई या लाजवंती का पौधा छूने मात्र से मुरझा जाता है. यही खूबी इसकी पहचान है, लाजवंती की जड़ो में अम्ल पाया जाता है. 

आयुर्वेद में छुईमुई के पौधे के कई लाभ बताए गए है, आइए जानते है.

छुईमुई के पौधे का काढ़ा पीने से डायबिटीज को कंट्रोल रखने में और दस्त जैसी समस्याओं में राहत मिलती है.

खाने के बाद पेट फूलना, पाचन तंत्र में कमजोरी, बुखार और पीलिया जैसी बीमारी में लाजवंती पौधे के पत्ते का रस फायदा देता है.

रोज सुबह शाम लाजवंती पत्ते का एक चम्मच चूर्ण को एक गिलास दूध के साथ लेने से बवासीर की समस्या से राहत मिलती है.

लाजवंती के पत्तों का लेप उम्र बढ़ने के साथ ब्रेस्ट के ढीलेपन की समस्या को कम करता है.

पुरुषों में टेस्टिस में पानी भर जाने से हाइड्रोसील की बीमारी हो जाती है. इसमें टेस्टिस की सूजन पर लाजवंती के पौधे का लेप लगाने से समस्या को दूर किया जा सकता है.

महिलाओं में पीरियडस के दौरान हार्मोन में बदलाव होते है, जिससे पेट दर्द और कमर दर्द में लाजवंती के पत्तों का काढ़ा पीने से राहत मिलती है.

Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.