Jul 21, 2024, 09:16 AM IST

पुरुषों में हाई यूरिक एसिड के लक्षण

Ritu Singh

शरीर में अतिरिक्त यूरिक एसिड प्यूरीन नामक रसायनों में टूटकर शरीर में गंदगी जमा करता है.

और  जोड़ों में जमा होकर सीमेंट की तरह जम जाता है और दर्द का कारण बनता है.

बहुत अधिक यूरिक एसिड गुर्दे की पथरी और गुर्दे की विफलता का कारण भी बनता है.  आइए जानें पुरुषों में हाई यूरिक एसिड के लक्षण क्या हैं.

यूरिक एसिड बढ़ने पर पैरों में तरल पदार्थ जमा होना सा महसूस होना.

पैरों के तलवों में सूजन और खिंचाव.

घुटनों में सूजन, लालिमा और छूने पर घाव की तरह दर्द होना.

जोड़ों से आवाज आना या चरचराहट सा महसूस होना.

पैर के अंगूठे में तेज दर्द होना और अंगूठे का शेप बिगड़ना.

पेर के तलवों में तेज जलन महसूस होना या कई बार सुन्नाहट सी महसूस होना.