May 9, 2024, 09:08 AM IST

वीर योद्धा महाराणा प्रताप की जयंती पर पढ़ें उनके 10 अनमोल विचार

Aman Maheshwari

महाराणा प्रताप का जन्म  9 मई, 1540 को हुआ था. आज उनकी जयंती पर महाराणा प्रताप के महान विचारों के बारे में बताते हैं.

अन्याय, अधर्म आदि का विनाश करना संपूर्ण मानव जाति का कर्तव्य है.

जो इंसान अपने और अपने प्रियजनों के अलावा अपने देश के बारे में भी सोचता है, वही इंसान देश का सच्चा नागरिक होता है.

जो लोग विकट परिस्थिति में भी हार नहीं मानते हैं वह लोग हार कर भी जीते हुए माने जाते हैं.

यह संसार सिर्फ कर्मवीरों को सुनता है इसलिए व्यक्ति को हमेशा अपने कर्म मार्ग पर चलना चाहिए.

समय इतना बलवान होता है कि एक राजा को भी घास की रोटी खिला सकता है.

संसार के कल्याण के लिए जो बलिदान देता है उस व्यक्ति को युगो-युगांतर तक याद रखा जाता है.

प्रत्येक मनुष्य का गौरव एवं आत्मसम्मान उसकी सबसे बड़ी कमाई होती है. अतः सदा इनकी रक्षा करनी चाहिए.

दुनिया से बेईमानी और अन्याय को खत्म करना हर इंसान का कर्तव्य है. सभी को इस बात का ध्यान रखना चाहिए.