Aug 18, 2024, 07:47 AM IST

मुगलकाल में इस शासक ने तवायफ को बना लिया था अपनी रानी

Nitin Sharma

तवायफ शब्द सुनते ही लोग इन्हें जिस्मफरोशी से जोड़कर देखते हैं, हालांकि तवायफों का इससे कोई लेना देना नहीं था. 

तवायफ अपने नाच गाने के हुनर और अदाओं को दिखाकर शोहरत पाती थी. 

इनमें भी कई ऐसे तवायफें थी, जो हुनर और खूबसूरती के पीछे बड़े बड़े राजा पागल थे.  

इन्हीं में से एक राजा बाज बहादुर था, जो तवायफ रूपमती का दिवाना था.

मालवा का शासक बाज बहादुर रूपमती की खूबसूरती से लेकर उसके गायन और नृत्य को देखकर मंत्रमुग्ध हो जाता था. 

राजा बाज बहादुर की दिवानगी देख तवायफ रूपमती भी उसकी दिवानी हो गई थी. 

मालवा का शासक बाज बहादुर तवायफ से रूपमती से इतना प्यार कर बैठा. इसके बाद उसे अपने महल में ले गया. 

यहां मालवा शासक बाज बहादुर ने रूपमती को अपनी रानी बना लिया था.