Dec 17, 2023, 11:23 AM IST

Delhi के इन 5 चर्च में सेलिब्रेट करें क्रिसमस, शानदार होगी शाम

Aman Maheshwari

साल 2023 का आखिर महीना दिसंबर चल रहा है. दिसंबर में 25 तारीख को क्रिसमस सेलिब्रेट किया जाता है.

अब क्रिसमस आने ही वाला है. इस क्रिसमस को आप दिल्ली के 5 चर्च में सेलिब्रेट कर सकते हैं. इन खूबसूरत चर्च में आप खूब एंजॉय करेंगे.

कनॉट प्लेस में स्थित सेक्रेड हार्ट कैथेड्रल चर्च दिल्ली के पुराने चर्चों में से एक है. यहां पर आप क्रिसमस के मौके पर दोस्तों और फैमिली के साथ जा सकते हैं.

पुरानी दिल्ली में कश्मीरी गेट के पास सेंट जेम्स चर्च को दिल्ली का पुराना और सबसे पहला चर्च माना जाता है. क्रिसमस की शाम आप यहां पर एंजॉय कर सकते हैं.

दिल्ली के आर के पुरम में स्थित थॉमस चर्च में आप अपने फैमिली और दोस्तों के साथ जा सकते हैं. बच्चों को घूमाने के लिए यह चर्च बेस्ट है.

डिफेंस कॉलोनी में सेंट ल्यूक्स चर्च क्रिसमस की शाम सेलिब्रेट करने के लिए एक अच्छा ऑप्शन है. यहां पर क्रिसमस की शाम बहुत रौनक देखने को मिलती है.

पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास सेंट स्टीफंस चर्च में क्रिसमस एंजॉय कर सकते हैं. इस चर्च की इमारत लाल रंग की है. क्रिसमस पर इस सभी चर्च को खूबसूरती से सजाया जाता है.