Oct 27, 2024, 02:54 PM IST

दिवाली पर ग्लोइंग स्किन के लिए दूध में मिलाकर लगाएं ये चीजें

Aditya Katariya

दिवाली जैसे त्योहारों पर हर महिला चाहती है कि उसकी त्वचा चमकदार और खूबसूरत दिखे.

ऐसे में कई घरेलू उपाय हैं जिनसे आप अपनी त्वचा की देखभाल कर सकते हैं और उसकी चमक बढ़ा सकते हैं. इनमें से एक है दूध.

आइए जानते हैं दूध में कौन सी चीजें मिलाकर चेहरे पर लगाएं जिससे त्वचा पर नेचुरल ग्लो आए.

बेसन एक नेचुरल स्क्रब है जो डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद करता है. दूध और बेसन का पेस्ट लगाने से त्वचा एक्सफोलिएट होती है और उसमें चमक आती है.

गुलाब जल त्वचा को ठंडक पहुंचाता है और टोन करता है. दूध और गुलाब जल का पेस्ट लगाने से त्वचा की रंगत निखरती है.

ओट्स में एंटी-ऑक्सीडेंट होते हैं जो त्वचा को डैमेज होने से बचाते हैं. दूध और ओट्स का पेस्ट लगाने से त्वचा मुलायम और चमकदार बनती है.

शहद में मॉइस्चराइजिंग गुण होते हैं जो त्वचा को हाइड्रेट रखते हैं. दूध और शहद का पेस्ट लगाने से त्वचा मुलायम और चमकदार बनती है.

Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.