Jul 4, 2024, 01:31 PM IST

बारिश में बढ़ जाता है मच्छरों का आतंक, ऐसे रखें खुद को सुरक्षित

Aman Maheshwari

बरसात के मौसम में मच्छरों का आतंक बढ़ जाता है. ऐसे में मच्छरों के काटने से डेंगू, मलेरिया का खतरा बढ़ जाता है. मच्छरों से बचने के लिए इन टिप्स को अपनाना चाहिए.

लहसुन को पानी में लौंग के साथ उबाल लें इस पानी को स्प्रे में भर लें. आप इस पानी का छिड़काव कर मच्छरों को दूर भगा सकते हैं.

नीम का तेल भी मच्छरों को भगाने के लिए अच्छा होता है. आप इसे नारियल के तेल में बराबर मात्रा में मिक्स करें.

नारियल तेल और नीम के तेल के इस मिक्स को शरीर पर लगाएं. ऐसे में आपको मच्छर नहीं काटेंगे. यह सुरक्षित उपाय है.

घर में कपूर को जलाकर आप मच्छरों को भगा सकते हैं. कपूर जलाते समय घर के खिड़की-दरवाजों को बंद कर दें.

कपूर जलाने के बाद खिड़की-दरवाजों को खोल दें ऐसा करने से मच्छर घर से बाहर भाग जाएंगे. आप मच्छरों के काटने से बचे रहेंगे.

अल्कोहल की गंध से भी मच्छर भागते हैं. आपके घर में जिस जगह मच्छर है वहां पर थोड़ी सी अल्कोहल डाल दें. इससे मच्छर चले जाएंगे.