Jun 24, 2024, 01:32 PM IST

हरम की वो खूबसूरत हिंदू रानियां जिन्हें धर्म बदलवा कर मुगलों ने दिया था विशेष ओहदा

Ritu Singh

 मुगल इतिहास की कुछ ऐसी हिंदू राजपूत राजकुमारियां थी जो मुगल हरम में लाई गईं थीं.

ये राजकुमारियां इतनी खूबसूरत थीं की मुगल शासकों ने न केवल इनसे निकाह किया बल्कि हरम में उनको खास ओहदे भी दिए थे. 

आपको मुगल साम्राज्य की कुछ ऐसी बेगमों के बारे में बताने जा रहे हैं जो निकाह के बाद मुस्लिम बनीं और उनका असली नाम क्या था.

इतावली चिकित्सक मनूची के मुगल इंडिया और अबूल फजल की किताब में हरम से जुड़ी कई बातें लिखी गई हैं.

अकबर की चौथी पत्नी जोधा अकबर का असली नाम हरका बाई उर्फ हीर कांवर या हीरा कुमारी था.

जोधा अकबर को हरम में को हरम में मरियम-उज़-ज़मानी का दर्जा मिला था. उनका निकाह एक राजनीतिक समझौता था.

जहांगीर हरम में राजपूत राजकुमारी मानबाई भी आई थीं जिन्हें बाद में जहांगीर ने निकाह किया था,

यह इतनी बहादुर थीं कि इन्हें ‘द रॉयल लेडी’ भी कहा जाता था. मानबाई  का नाम बदलकर शाह बेगम रख दिया गया था.

जहांगीर की एक और बीवी हिंदू थीं, जिनका नाम जगत गोसाई था.

शादी के बाद बिलकिस मकानी के नाम से जाना जाता था.