Oct 5, 2023, 01:56 PM IST

बच्चे, बड़ों से लेकर महिलाओं तक, सुधा मूर्ति की 10 बातें सभी के आएंगी काम

Aman Maheshwari

सुधा मूर्ति लेखिका और इंफोसिस फाउंडेशन की अध्यक्ष है. लोग उनके विचारों से खूब प्रेरित होते हैं आइये आपको सुधा मूर्ति के प्रेरित करने वाले विचारों के बारे में बताते हैं.

दूसरों की खुशी के लिए जीवन जीना असंभव है. आप सभी को खुश करने की कोशिश करेंगे तो किसी को खुश नहीं कर सकते हैं.

जीवन में भले ही कुछ लड़ाईयां हम हार जाएं लेकिन हम युद्ध जीत सकते हैं.

अमीर और गरीब सभी को अपना काम खुद से करना चाहिए.

जीवन का कोई लक्ष्य अवश्य होना चाहिए. अपना लक्ष्य हासिल करते समय हमें दूसरों की मदद करनी चाहिए.

अगर आप कुछ लेते हैं तो दें भी जरूर. बिना दिये कभी कुछ नहीं लेना चाहिए.

अच्छा नेता हमेशा ही स्नेह और प्यार से नेतृत्व करना है न कि वह शक्ति का इस्तेमाल करता है.

जिंदगी एक परीक्षा है जिसके प्रश्नों के बारे में किसी को पता नहीं होता है. जीवन की परीक्षा के सवाल भी तय नहीं होते हैं.

पैसा शायद ही लोगों को जोड़ने का कम करता हो. पैसा हमेशा ही लोगों के बीच दूरियां पैदा करता है.