Aug 20, 2024, 01:00 PM IST

मुंह और नसों की ये 6 दिक्कतें डायबिटीज का हैं संकेत

Ritu Singh

हाई ब्लड शुगर अगर लंबे समय तक ब्लड में रहने लगे तो ये डायबिटीज में बदल जाता है.

यहां आपको कुछ ऐसे ही संकेत बताने जा रहे हैं जो डायबिटीज होने से पहले शरीर में नजर आते हैं.

बस इसे लोग इसलिए गंभीरता से नहीं लेते क्योंकि ये लक्षण बहुत सामान्य होते हैं. चलिए जानें क्या हैं ये संकेत.

अगर आपके कंधे में बिना किसी वजह के दर्द रहने लगा हो. और ये दर्द बढ़ता ही जाए.

अगर आपकी आंखों मे परेशानी बढ़ रही या पावर बढ़ रहा है.

अगर हाथ या पैर में झनझनाहट बढ़ने लगे और सुन्नाहट महसूस हो.

अगर आपके मसूड़ों से खून आने लगे या दांतों में टार्ट जमने लगे.

अगर मुंह से पके फलों की महक आए और प्यास से साथ यूरिन आना बढ़ गया है तो ये शुगर बढ़ने का साफ संकेत है.

इसके अलावा बहुत ज्यादा थकान और कमजोरी भी डायबिटीज का इशारा करते हैं.