Aug 15, 2024, 09:30 PM IST

मुगल हरम में रात के अंधेरे में ही होते थे ये काम

Smita Mugdha

मुगल हरम के अंदर की दुनिया काफी रहस्यमय होती थी और बाहर के लोग उसे अचरज से देखते थे. 

मुगल हरम अपने-आप में शाही परिवारों की महिलाओं के गहरे राज़ छुपाने की भी जगह होती थी.

हरम में दिन की ही तरह रातें भी बेहद खास होती थीं और कुछ काम तो ऐसे थे जो सिर्फ रात में ही होते थे. 

आइए जानते हैं कि ऐसे 5 खास कामों के बारे में जो मुगल हरम में सिर्फ रात के अंधेरे में ही हो पाते थे. 

मुगल हरम में बादशाह कभी-कभी चांदनी रात और शुक्ल पक्ष में रानियों के साथ नौका विहार का कार्यक्रम बनाते थे. 

इसी तरह खास मौके पर आतिशबाजी का आयोजन किया जाता था और यह भी देर रात ही होता था. 

रानियों और शहजादियों के साथ बादशाह के लिए कभी-कभी रात में संगीत और नृत्य की महफिल सजती थी.

हरम में कुछ रानियां और शहजादियां बेहद अंधविश्वासी थीं और रात को ज्योतिष से लेकर काला जादू जैसे काम भी होते थे.

कुल मिलाकर कह सकते हैं कि मुगल हरम में अक्सर रातें भी काफी हंगामेदार होती थीं.