Aug 29, 2024, 10:11 AM IST

हिंदू राजकुमारी से शादी के लिए इस मुगल बादशाह ने बहाया था पानी के जैसे पैसा

Smita Mugdha

मुगल बादशाह जहांगीर की सबसे मशहूर पत्नी नूरजहां थीं जिसे मुगल दौर की सबसे ताकतवर रानी माना जाता है. 

कुछ इतिहासकारों का मानना है कि नूरजहां से शादी के लिए जहांगीर ने उसके पति शेर अफगन की हत्या करवा दी थी. 

हालांकि, बहुक कम लोग ही जानते हैं कि जहांगीर ने नूरजहां से पहले एक हिंदू राजकुमारी से भी शाही शादी रचाई थी. 

जहांगीर की शादी मां जोधा बाई की भतीजी मान बाई से हुई थी और यह मुगल इतिहास की सबसे महंगी शादी थी. 

इस शादी में शाही खजाने से लाखों की रकम खर्च की गई थी और शादी की हर एक रस्म शानदार थी. 

शादी के लिए जहांगीर ने सेवकों को  सिक्के और कीमती रत्न दिए थे. v

बादशाह और रानी की ओर से महल के सेवकों को पैसे, अनाज और दूसरी जरूरत की चीजें दी गई थीं.

जहांगीर और मान बाई की शादी उस दौर में सबसे महंगी मुगल शादी थी.

मान बाई राजघराने की बेहद निपुण और गुणी राजकुमारी थीं लेकिन विवाह के बाद उन्होंने आत्महत्या कर ली थी.