Aug 24, 2024, 09:41 AM IST

हरम में मुगल कहां से लाते थे हजारों खूबसूरत महिलाएं, क्या करते थे बादशाह

Nitin Sharma

मुगलों ने 300 साल तक भारत पर शासन किया था. 

जब भी मुगलों की बात की जाती है तो हरम का नाम जरूर आता है. हरम मुगल बादशाहों के अय्याशी अड्डा हुआ करता था. 

बताया जाता है कि हरम में 5000 हजार से भी ज्यादा महिलाएं रहती थीं. इसमें रहने वाली महिलाएं एक से बढ़कर एक खूबसूरत होती थीं. 

मुगलों के हरम में बादशाह के अलावा किसी अन्य मर्द को घुसने की अनुमति नहीं थी. वह उसके आसपास भी नहीं भटक सकते थे. 

ज्यादातर लोगों के मन में सवाल जरूर उठता है कि आखिर मुगल बादशाह हरम में हजारों महिलाएं कहां से लाते थे.

दावा किया जाता है कि जब बादशाह किसी दूसरे राजा पर आक्रमण कर जीतते थे. तब वहां की खूबसूरत महिलाओं को अपने हरम में रख लेते थे. 

मुगलकाल में विदेशी भी मुगल बादशाहों के दरबार में आते थे. वह उपहार के रूप में यहां विदेशी महिलाओं को बादशाह को सौंप देते थे, जिन्हें हरम में रखा जाता था.