Aug 18, 2024, 06:18 PM IST

मुगल रानियों की ऐसी थी अय्याशी, लाखों के पाउडर से करती थीं श्रृंगार

Smita Mugdha

अय्याशी और शाह खर्ची के आलम में मुगल रानियां और शहजादियां तो बादशाहों से भी आगे होती थीं. 

उस दौर में जब श्रृंगार के साधन आज की तरह नहीं थे, तब भी वह मेकअप पर बेहिसाब पैसा खर्च करती थीं. 

मुगल रानियां अपने आंखों के मेकअप के लिए जिस बुरादे या पाउडर का इस्तेमाल करती थीं वह लाखों का होता था.

मुगल रानियों और शहजादियों के लिए पन्ना, फिरोजा और चमकदार मोतियों से पाउडर तैयार किया जाता था जिससे मेकअप करती थीं. 

आज के दौर में इस पाउडर की कीमत लाखों में होती है और उस समय भी यह बेहद महंगे रत्न हुआ करते थे. 

इसके अलावा, मुगल रानियों के सजने-संवरने के साथ ही जेवरों पर भी भारी खर्च किया जाता था.

कई बार बादशाह अपनी खास बेगमों को तोहफे में भी विदेशों से मगंवाए नायाब जेवर दिया करते थे. 

मुगल रानियों के श्रृंगार के लिए भी बड़ी संख्या में दासियां होती थीं जो उन्हें खास अवसर के लिए तैयार करती थीं.

रानियों के श्रृंगार के लिए फूलों के जेवर बनते थे, तो ये फूल भी दूर-दराज के इलाकों से मंगाए जाते थे.