Aug 14, 2024, 07:30 AM IST

मंदिरों को तोड़ने वाला ये मुगल शासक, ज्योतिष पर करता था​ विश्वास

Nitin Sharma

मुगल शासकों में कई के नाम दर्ज हैं. इनमें कई शासक ऐसे थे, जो हिंदू धर्म और ग्रंथों तक से चिड़ते थे.

इन्हीं मुगल बादशाह में से एक औरंगजेब था. उसकी क्रूरता के किस्से आम थे. वह सबसे खतरनाक बादशाहों में से एक था.  

मुगल बादशाह औरंगजेब हिंदुओं का कटर विरोधी था. उसने हिंदुओं की निशानी के रूप में मौजूद तमाम मंदिरों को तुड़वा दिया था. 

हिंदू धर्म का धूर विरोधी होने के बावजूद शहंशाह औरंगजेब कितना धार्मिक और अंधविश्वासी था, यह रहस्य बेहद कम लोगों को मालूम है. 

अमेरिकी इतिहासकार ऑड्री ट्रश्की ने औरंगजेब पर एक किताब लिखी है. इसमें उन्होंने बताया कि औरंगजेब ने जितने मंदिर तोड़े, उतने ही संरक्षित भी किए थे.

ऑड्री ट्रश्की ने अपनी किताब में दावा किया है कि औरंगजेब बहुत धार्मिक शख्स था और काफी हद तक अंधविश्वासी भी था.

औरंगजेब के दरबार में हिंदू और मुस्लिम दोनों ही धर्म के ज्योतिष विद्या के जानकार रहा करते थे.

वह हिंदू शास्त्रों का विरोधी था, लेकिन ज्योतिष को बहुत ज्यादा मानता था.