Sep 18, 2024, 10:12 AM IST

सफलता पानी है तो मान लें Narayan Murthy की कही ये बातें

Aman Maheshwari

इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति बिजनेस वर्ल्ड में जानी-मानी हस्तियों में से एक हैं. वह जीवन में कई संघर्षों के बाद यहां तक पहुंचे हैं.

नारायण मूर्ति अपने विचारों से युवाओं को प्रेरित करते हैं. जीवन में सफलता के लिए आप उनकी कही इन बातों को जरूर अपनाएं.

वह कहते हैं कि, पैसों की असली ताकत दूसरों को दान देने में ही होती है. इंसान को दान करना चाहिए.

संपत्ति हर शाम दरवाजे से बाहर निकलती है. यह सुनिश्चित करें कि वह अगली सुबह वापस भी आए.

कोई भी अपने नाम की वजह से श्रेष्ठ नहीं बनता है. बल्कि अपने गुणों की वजह से श्रेष्ठ बनता है.

नारायण मूर्ति कहते है प्रगति अक्सर मन और मानसिकता के बीच के अंतर के बराबर होती है.

अपने काम से हमेशा प्यार करें. आप जिस कंपनी में काम कर रहे हैं उससे नहीं, क्या पता कब कंपनी आपसे प्यार करना बंद कर दें.