May 30, 2024, 02:34 PM IST

बच्चों से भूलकर भी न कहें ये बात वरना खत्म हो जाएगा Self Confidence

Aman Maheshwari

पेरेंट्स अक्सर कुछ ऐसी गलतियां करते हैं जिसका बच्चों पर बुरा असर पड़ता है. सभी पेरेंट्स को इन गलतियों को करने से बचना चाहिए.

माता-पिता गुस्से में बच्चों से कई बार ऐसी बात कह देते हैं जिससे उनका कॉन्फिडेंस लेवल लो होता है. ऐसा नहीं करना चाहिए.

अपने बच्चे की कभी भी दूसरे बच्चों से तुलना न करें. अक्सर पेरेंट्स बोलते हैं कि काश तुम अपने भाई या बहन की तरह होते है. ऐसा न करें.

अगर बच्चा इमोशनल होकर रो रहा है तो उसे डांटकर चुप होने के लिए नहीं कहना चाहिए. ऐसे में उसकी भावनाओं को ठेस पहुंचती है.

अक्सर माता-पिता बच्चों से गलती होने पर उनसे जबरदस्ती सॉरी बुलवाते हैं. लेकिन ऐसा करना काफी हद तक गलत होता है. बच्चे को जबरदस्ती माफी मांगने के लिए न कहें. बल्कि उसे गलती का अहसास कराएं.

बच्चे के सभी छोटे-बड़े काम आप खुद से करते हैं तो इससे भी उसका आत्मविश्वास कम होता है. उसे छोटे-मोटे फैसले खुद लेने दें.

अपने बच्चों की किसी भी कमजोरी को दूसरे के साथ शेयर नहीं करना चाहिए. इससे बच्चे का कॉन्फिडेंस लेवल कम होता है.