Mar 28, 2024, 11:33 AM IST
सिर के बाल सफेद होने पर लोग अक्सर इन्हें नजर आने पर तोड़ देते हैं. लेकिन ऐसा कहा जाता है कि सफेद बाल तोड़ने से यह और तेजी से सफेद होने लगते हैं.
चलिए आपको बताते हैं कि सफेद बालों को तोड़ना चाहिए या नहीं तोड़ना चाहिए. दरअसल, सफेद बाल तोड़ने पर बाल जल्दी सफेद होते यह बात सच नहीं है.
हालांकि, फिर भी सफेद बालों को तोड़ना सही नहीं होता है. बालों को जड़ से उखाड़ने पर स्कैल्प को नुकसान होता है.
अगर आप सफेद बाल तोड़ते हैं तो इससे नए बाल उगने में परेशानी होती है. ऐसा करने से भविष्य में बाल न उगने की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
बालों के सफेद होने पर इन्हें तोड़ने की बजाय हेयर कलर और डाई से काला कर लें. बालों को काला करके सफेद बालों को छिपा सकते हैं.
बाल तोड़ने से सिर की स्किन में जलन भी हो सकती है. इससे बालों की ग्रोथ पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है. ऐसी गलती न करें.
आपके बाल सफेद हो रहे हैं तो इसके पीछे पोषक तत्वों की कमी हो सकती है. बालों को जरूरी पोषण देने के लिए डाइट का ख्याल रखना चाहिए.
बालों को काला करने के लिए आप कई तरह के घरेलू उपायों को इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐसा करने से स्कैल्प को पोषण मिलता है और बाल जड़ से मजबूत होते हैं.
Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. इस पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें.