Jun 24, 2024, 01:19 PM IST

एक दिन में कितने घंटे सोते हैं प्रेमानंद महाराज?

Aman Maheshwari

वृंदावन के प्रेमांनद जी महाराज दूर-दूर तक प्रसिद्ध हैं. कई बड़ी हस्तियां भी उनके भक्तों की लिस्ट में शामिल हैं.

वह अपने प्रवचन के लिए जाने जाते हैं. उनके प्रवचन के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं.

प्रेमानंद महाराज प्रवचन के जरिए भक्तों को त्याग और भक्ति मार्ग की राह दिखाते हैं. लोग उनके जीवन और दिनचर्या के बारे में जानने को भी उत्सुक रहते हैं.

उनकी दोनों किडनियां खराब है इसके बावजूद वह कठिन लाइफस्टाइल के साथ जीवन जीते हैं. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुतबिक वह रात को केवल 3 घंटे की नींद लेते हैं और आराम करते हैं. आहार में भी वह केवल आहार में आधी रोटी-सब्जी लेते हैं.

प्रेमानंद महाराज रात को 3:00 बजे उठकर परिक्रमा करते हुए श्री राधा केली कुंज जाते हैं. वह रात 2ः30 बजे से 3ः00 बजे के बीच वृंदावन के सुंदर मार्ग से होते हुए गुजरते हैं.

मार्ग पर ही उनके दर्शन के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं. महाराज जी सुबह प्रवचन करते हैं. दोपहर में भी वह भक्तों के साथ बैठते हैं.