Aug 24, 2024, 05:51 PM IST

प्रेमानंद महाराज ने बताया अकाल मृत्यु की वजह बनती हैं ये 5 बुरी आदतें

Nitin Sharma

वृंदावन में राधा रानी जाप के साथ ही प्रेमानंद महाराज सत्संग और भजन करते हैं. 

उनके वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते रहते हैं. इसमें वह भक्तों को अध्यात्म से जुड़े सवालों के जवाब भी देते हैं. 

ऐसे ही एक वीडियो में प्रेमानंद जी महाराज ने बताया कि कौन सी वह 5 बुरी आदतें, जिनकी वजह से व्यक्ति अकाल मृत्यु होती है. 

महाराज जी कहते हैं कि व्यक्ति को जल्द से जल्द इन आदतों को छोड़ देना चाहिए. 

प्रेमानंद जी महाराज बताते हैं कि जो भी व्यक्ति संत और गुरुजनों का अपमान करता है. उन्हें अपशब्द बोलता है. व्यक्ति की यह आदत उसकी अकाल मृत्यु का कारण बन सकती है. 

प्रेमानंद जी महाराज बताते हैं कि जो भी व्यक्ति शाम के समय भोजन या फिर शारीरिक संबंध बनाते हैं. ऐसे लोगों की आयु कम हो जाती है. ऐसे लोगों पर अकाल मृत्यु का खतरा बढ़ता है. क्योंकि शाम को भजन का समय होता है. 

जो भी व्यक्ति दूसरों के कपड़े, चप्पल, घड़ी पहनते हैं. उनके जीवन में दरिद्रता आती है.उनकी उम्र भी कम होती है.  

व्यक्ति को पूर्णिमा, चतुर्दशी, एकादशी, अमावस्या और अष्टमी तिथि पर भूलकर नॉनवेज खाने से लेकर शारीरिक संबंध नहीं बनाने चाहिए. इससे उम्र कम होती है. व्यक्ति युवा अवस्था में मर जाता है.

प्रेमानंद जी महाराज कहते हैं कि जो लोग ब्रह्म मुहूर्त में सोते रहते हैं. ऐसे लोगों की आयु भी कम होती है.