Jul 20, 2024, 10:48 AM IST

प्रेमानंदजी की रोज होती है डायलिसिस, जानिए किन-किन कष्ट से गुजरते हैं महाराज

Ritu Singh

प्रेमानंद महाराज पॉलीसिस्टिक किडनी रोग से ग्रस्त हैं जो जेनेटिक बीमारी होती है. 

इस बीमारी के चलते महाराज की किडनियां 35 साल की उम्र में फेल हो गई थीं और तब से बाबा डायलिसिस कराते आ रहे हैं.

महाराज की डायलिसिस लगभग हर दिन होती है और इस प्रक्रिया के बाद बाबा कई तरह की समस्याओं से जूझते हैं.

प्रेमानंद महाराज डायलिसिस के बाद बेहद कमजोर और थके ही नजर नहीं आते बल्कि उनको कई आंतरिक कष्ट और होते हैं. 

डायलिसिस के बाद क्कर आना, मतली आने और कई बार बेहोशी तक महसूस होती है. 

लेकिन प्रेमानंद महाराज इन सारे कष्टों को केवल राधारानी के नाम जाप से कम करते हैं.

महाराज कहते हैं कि नाम जप से बड़े से बड़े कष्ट दूर होते हैं और नाम जप कई यज्ञ और पूजा का फल देता है.

बाबा अपने भक्तों को भी पाखंड से दूर रहकर केवल नाम जप और असहायों की सेवा करने की सलाह देते हैं.