Nov 18, 2024, 09:40 AM IST

Premanand Maharaj ने बताया, सबसे बड़ी समस्या है ओवरथिंकिंग, जानें निपटने का तरीका

Aman Maheshwari

वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज राधारानी के परम भक्त है. उनका सत्संग सुनने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं. वह लोगों को जीवन से जुड़ी बातों के बारे में बताते हैं.

उन्होंने ओवरथिंकिंग को लेकर कुछ कहा है. प्रेमानंद महाराज ने बताया कि, ओवरथिंकिंग इंसान के लिए सबसे बड़ी समस्या है.

इन दिनों ओवरथिंक की समस्या काफी बढ़ गई है लोग अपने आज को छोड़कर भविष्य के बारे में सोचते रहते हैं. बेवजह लंबे समय तक सोचना मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य को नुकसान पहुंच सकता है.

प्रेमानंद महाराज ने बताया कि, ओवरथिंकिंग रुपयों से भी नहीं रुकेगी, लाख की चाह पूरी होगी तो करोड़ों की चाह बढ़ेंगी. करोड़ों की चाह पूरी होगी तो अरबों की चाह होगी.

महाराज कहते हैं कि, सामने भोजन रखा है इसका स्वाद नहीं ले रहा है. कल क्या होगा? परसों क्या होगा इस बात की चिंता है.

आज जो है इसका स्वाद तो लें. जिसने आज संवारा है वह कल को भी संवारेगा. ओवरथिंकिंग करने से बचना चाहिए.

ओवरथिंकिंग, चिंता और कल्पानों से बचने के लिए राधा-राधा रटते-जपते रहो. ऐसा करने से दिमाग को विश्राम मिल जाएगा. इससे ओवरथिंकिंग को रोक सकते हैं.