Oct 1, 2024, 09:47 PM IST

जीवन में दिखें ये 6 बदलाव तो समझ लें आपसे खुश हैं भगवान

Nitin Sharma

वृंदावन के प्रेमानंद महाराज जी एक प्रसिद्ध संत हैं. उनके सत्संग सुनने के लिए लाखों लोग आते हैं.

प्रेमानंद महाराज ने एक भक्त के पूछने पर बताया कि जीवन में ये 8 संकेत बताते हैं कि आपसे प्रसन्न हैं भगवान 

अगर आपके मन में किसी के घोर पाप को भी क्षमा करने का भाव है तो समझ लें कि भगवान आप से प्रसन्न हैं. उनकी आप पर कृपा है. भगवान से प्रार्थना करिए ​की वो आपको माफ करने क्षमता दें. 

जो लोग बाहर और भीतर से पवित्र हैं ऐसे लोगों पर भगवान की कृपा होती है. भगवान को ऐसे लोग बेहद प्रिय होते हैं. 

जो लोग जीवन में अच्छे कर्म करते हैं. बुरे काम और किसी के प्रति गलत भाव नहीं रखते हैं. माना जाता है कि ऐसे लोगों पर भगवान की कृपा होती है. 

जो लोग माया के जाल में फंसकर उच्च पद पाने के बाद भी भगवान का भजन करते हैं. घमंड नहीं करते हैं. ऐसे लोग भगवान के प्रिय होते हैं. उन पर हमेशा भगवान की कृपा होती है.

ऐसे लोग जो मेहनत और जप तक के बाद जीवन में फल की प्राप्ति करते हैं. ऐसे लोगों पर भगवान सीधी नजर होती है. इन्हें जीवन में किसी भी चीज के लिए परेशान नहीं होना पड़ता.

जो लोग मन में हमेशा दया और गरीब की सेवा का भाव रखते हैं. उन पर हमेशा भगवान की कृपा होती है. हर काम में सफलता मिलती है.