Oct 24, 2024, 11:26 AM IST

माता पिता खा सकते हैं बेटी के घर का खाना? प्रेमानंद महाराज ने बताई सच्चाई

Nitin Sharma

हिंदू धर्म से जुड़े ज्यादातर मा​ता पिता अपने बेटी के घर का खाना या पानी तक नहीं पीते हैं. 

इसे समाज के हिसाब से गलत माना जाता है. बहुत से लोग आज भी बेटी के घर का भोजन और पानी पीने से बचते हैं. 

यह शास्त्रों के अनुसार सही है या गलत पर इस पर एक महिला ने प्रेमानंद महाराज से सवाल पूछा...

उसने बताया कि वह अपने माता पिता की सेवन करना चाहती है. उनकी बीमारी की अवस्था में उनका ख्याल रखना चाहती है, लेकिन बेटी के घर का खाना और पानी न पीने की रिति सामने आ जाती है.

इस पर प्रेमानंद महाराज ने कहा कि किसी भी शास्त्र में बेटी और बेटियों के बीच कोई भेद नहीं माना गया है. उल्टा महिलाओं को तो पूजा योग्य माना गया है. 

प्रेमानंद महाराज ने कहा कि यह गलत है कि बेटी के घर पानी पीना या भोजन करना पाप है.

प्रेमानंद महाराज ने कहा कि माता पिता अपने अंतिम दिनों में अकेले गुजराते हैं. ऐसे में बेटा या बेटी दोनों का कर्तव्य है कि वह अपने माता पिता ध्यान रखें.

प्रेमानंद जी महाराज ने कहा कि हर बच्चे प्राथमिकता होनी चाहिए कि वह अपने माता पिता को समझे और उनका ध्यान रखें. यह उसकी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए.