Nov 13, 2024, 03:04 PM IST

प्रेमानंद महाराज ने बताया मन के वैरागी होने पर मिलते हैं ये संकेत

Nitin Sharma

वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज प्रवचन देने के दौरान भक्तों के सवालों के जवाब देते हैं.

प्रेमानंद महाराज के कई वीडियो इंटरनेट पर वायरल होते रहते हैं.

प्रेमानंद महाराज से उनके एक भक्त ने पूछा कि मुर्दे को देखकर अपनापन महसूस होता है. श्मशान में बैठना पसंद है. 

इस पर प्रेमानंद महाराज ने बताया कि ये आंतरिक वैराग्य है. 

इन चीजों का प्रिय लगना का अर्थ है कि वैराग्य की उत्तपति हो रही है. इसका अर्थ है संस्कार की मोह माया से दूरी बन रही है.

ऐसे में नाम जप जरूर करें. तभी वैराग्य की सार्थकता है. 

भगवान शिव श्मशान में वास करते हैं. राख लगाते हैं, लेकिन वैराग्य की प्राप्ति उन्हीं नाम से होगी. 

चित्त लगाकर भगवान का नाम जप करें और अपना जीवन और जिम्मेदारियों का निर्वाह करें.