Oct 1, 2024, 12:23 PM IST

फूलों से बनती है ये सिल्क साड़ी, गर्मी में ठंडी और सर्दी में देती है गर्मी

Ritu Singh

साड़ी का मतलब है सच्चा प्यार. भारतीय परंपरा का एक खास हिस्सा. कोई भी लड़की कितनी भी मॉडर्न क्यों न हो, वह साड़ी पहनना चाहती है. 

इसीलिए हर खास मौके के लिए अलग-अलग तरह की साड़ियों की डिमांड रहती है. लेकिन, सिल्क साड़ियों का हमेशा एक अलग ही क्रेज रहता है. 

अब आप कांजीवरम, बनारसी सिल्क जैसी कई साड़ियों के बारे में जानते होंगे, लेकिन क्या आप कमल सिल्क की खासियत जानते हैं या आपने कभी इसे पहना है?

इस कमल के कपड़े की साड़ी को बनाने के लिए कमल के फूल के फाइबर का उपयोग किया जाता है. 

कपड़ा बनाने के लिए लगभग 1 लाख कमल के फूल के रेशों को इकट्ठा किया जाता है और फिर कमल रेशम की साड़ी बनाई जाती है.

रॉ मैंगो नाम के एक ब्रांड ने एक वीडियो साझा किया है कि म्यांमार में कमल रेशम का उत्पादन कैसे किया जाता है.  

इस साड़ी को बनाने में काफी समय लगता है, इसलिए इसकी कीमत  25 हजार रुपये से शुरू होती है .  

 एक साड़ी बनाने में लगभग एक साल लग जाता है और इसलिए यह साड़ी महंगी होती है. 

लोटस सिल्क साड़ियां न केवल सुंदर और आकर्षक लगती हैं बल्कि पहनने में भी बेहद हल्की होती हैं. इस साड़ी का वजन 120 से 150 ग्राम के बीच है.