Aug 1, 2024, 04:27 PM IST

तेजी से बढ़ता वजन इन 5 बीमारियों का देता है संकेत

Nitin Sharma

मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ व्यक्ति कई बीमारियों से दूर रहता है. वहीं असामान्य वजन वाले लोगों पर कई बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. 

ऐसी स्थिति में बीमारी से लेकर मोटापे तक से बचने के​ लिए व्यक्ति को अपनी दिनचर्या में वॉक और एक्सरसाइज जरूर शामिल करनी चाहिए.

अगर आपका भी वजह तेजी से बढ़ रहा है तो यह अच्छी हेल्थ नहीं बल्कि इन 5 बीमारियों का संकेत हो सकता है. आइए जानते हैं किन बीमारियों का संकेत देता है बढ़ता मोटापा या घटता वजन

शरीर का असामान्य वजन डायबिटीज का कारण हो सकता हैं, शुगर की बीमारी में वजन कम और ज्यादा दोनों होने की समस्या देखी जाती है.

थायरॉयड की बीमारी में भी शरीर का वजन असामान्य रहता है, थायरॉयड दो तरह का होता है. हाइपोथायरॉयड में वजन बढ़ता है और हाइपरथायरॉयड में वजन कम होता है.

वजन कम होने का करण टीबी की बीमारी है, ये एक संक्रामक स्थिति है जो आमतौर पर फेफड़ों को प्रभावित करती है और वजन असमान्य रहता है.

पीसीओडी की समस्या में महिलाओं का वजन असामान्य रहता है, इससे शरीर में इंसुलिन बनने में भी परेशानी होती है.

स्ट्रेस और एंजायटी में रहने वाले लोगो का वजन असामान्य रहता है, स्ट्रेस हार्मोन रिलीज होने से मीठी चीजे खाने का मन करता हैं जिससे वजन बढ़ता हैं.

Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.