Sep 26, 2024, 10:24 AM IST

सफलता पाने के लिए गांठ बांध लें Sadhguru की ये 8 बातें

Aman Maheshwari

सद्गुरु ईशा फाउंडेशन के संस्थापक हैं वह अपनी बातों को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहते हैं. उनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं.

सद्गुरु के इन अनमोल विचारों से आपको प्रेरणा मिलेगी और आप जीवन में अवश्य सफल होंगे. यह विचार आपको सही दिशा दिखाएंगे.

आप सारी ऊर्जा एक दिशा में केंद्रित करते हैं, तो ज्ञान बहुत दूर नहीं है. आप जो खोज रहे होते हैं वह आपके भीतर ही होता है.

व्यक्ति को दर्द, क्रोध या दुख के समय पर अपने आस-पास नहीं बल्कि भीतर देखना चाहिए. यह समय अपने भीतर देखने का होता है.

डर इसलिए लगता है क्योंकि, आप जीवन के साथ नहीं ब्लकि अपने दिमाग में जी रहे हैं. यहीं डर का कारण होता है.

प्रेम कोई जरूरत नहीं बल्कि एक चाह होती है. आप प्रेम करते हैं तो स्थिर हो जाते हैं.

परिवर्तन जीवन का एक नियम है. अगर आप परिवर्तन का विरोध करते हैं, तो यानी आप जीवन का विरोध करते हैं.

जीवन के खूबसूरत क्षण वे होते हैं जब आप खुशी व्यक्त कर रहे होते हैं, न कि जब आप खुशी खोज रहे होते हैं.

आपको खुद को इस तरह बनाना है कि, अगर आप किसी के समाधान का हिस्सा नहीं हैं तो उसके लिए समस्या का कारण भी न बनें.