Jun 7, 2024, 09:37 AM IST

धूप-पसीने में बह जाता है सारा Makeup तो फॉलो करें ये Beauty Tips

Aman Maheshwari

लड़कियों को गर्मियों में मेकअप को लेकर कई परेशानी होती है. पसीने के कारण मेकअप बह जाता है. ऐसे में चेहरा फ्रेश नहीं रहता है.

गर्मी के मौसम में धूप और पसीने से मेकअप को बहने से रोकने के लिए आप यहां बताए टिप्स को फॉलो कर सकते हैं. इससे मेकअप को घंटों तक फ्रेश रख सकते हैं.

पसीने में मेकअप को बहने से बचाने के लिए आप सनस्क्रीन लगाने के बाद मेकअप करें. हल्का सा सनस्क्रीन लगाने के बाद मेकअप करने से मेकअप लंबे समय तक रहेगा.

अगर आप बहुत हेवी फाउंडेशन लगाते हैं तो इसके निकलने पर स्किन खराब लगने लगेगी. इससे बचने के लिए जरूरी है कि गर्मी में बहुत ही हल्का मेकअप करें.

मार्केट में कई तरह के वाटरप्रूफ मेकअप प्रोडक्ट्स भी मिलते हैं आप गर्मी में इन्हें इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐसे में पसीने के कारण मेकअप नहीं निकलेगा.

आप पूरा मेकअप करने के बाद चेहरे पर सेटिंग स्प्रे जरूर करें. इससे मेकअप चेहरे पर लंबे समय तक रहेगा. इससे चेहरे को अच्छा लुक भी मिलेगा.

आप इन टिप्स को अपनाकर गर्मी में अच्छे से मेकअप कर सकती हैं. ध्यान रहे रात के समय मेकअप रिमूव करना न भूलें. वरना स्किन खराब हो सकती है.