Nov 13, 2024, 12:54 PM IST

इन चीजों की गंध से दुम दबाकर भागते हैं सांप

Aman Maheshwari

दुनिया भर में कई प्रकार के जहरीले सांप पाएं जाते हैं. सांप के काट लेने से शरीर में जहर फैल जाता है और जान चली जाती है.

सांप को देखकर ही लोगों की हालत खराब हो जाती है इसके नजदीक आने से तो इंसान की जान सूख जाती है.

सांप कितना ही खतरनाक हो लेकिन यह कई छोटी-छोटी चीजों से डरता है. कई ऐसी चीजें है जिनकी गंध सांप को दूर भगाती है.

सांप कई चीजों की गंध बिल्कुल बर्दाश्त नहीं कर सकता है. आइये आपको इन चीजों के बारे में बताते हैं जिसकी गंध से सांप भाग जाते हैं.

एक एनिमल वेबसाइट में इस बारे में बताया गया है कि, सांप को पुदीना, लौंग, तुलसी की गंध बर्दाश्त नहीं होती है. इसकी गंध से वह दूर भाग जाते हैं.

इसके अलावा सिरका, दालचीनी, और नींबू की गंध भी सांप बर्दाश्त नहीं कर सकता है. यह सांप को तुरंत दूर भगा देती है.

सांप को भगाने में अमोनिया गैस भी कारगर साबित हो सकती है. साँपों को अमोनिया की गंध पसंद नहीं होती है.