Feb 18, 2024, 11:54 AM IST
पूरे मेकअप में आई मेकअप सबसे ज्यादा जरूरी होता है. अगर आई मेकअप अच्छे से न किया जाए तो ये हमारा पूरा लुक खराब कर सकता है.
परफेक्ट आई मेकअप हमारी खूबसूरती में चार चांद लगा सकता है. ऐसे में आइए जानते हैं आईशैडो लगाने का सही तरीका.
परफेक्ट आईशैडो के लिए सबसे पहले आईलिड्स पर प्राइमर या कंसीलर लगाएं. इससे एक अच्छा बेस मिलेगा और आईशैडो का रंग खिला-खिला नजर आएगा.
सबसे पहले हमेशा एक अच्छी क्वालिटी का आईशैडो पैलेट चुनें. खराब क्वालिटी का आईशैडो इस्तेमाल करने से स्किन इंफेक्शन हो सकता है.
अपनी आईलिड पर एक न्यूट्रल बेस कलर लगाएं और इसे अच्छी तरह से ब्लेंड करें.
सबसे डार्क कलर वाले आईशैडो को आईलिड के बीच में लगाएं.
अब अपनी आंखों के अंदरूनी कोने में हल्का शेड लगाएं और उसे धीरे-धीरे ब्लेंड करें.
इसके बाद मीडियम शेड को अपने बाहरी कोने पर लगाकर अच्छे से ब्लेंड करें.
ब्लेंडिंग ब्रश लेकर स्मूथ लुक के लिए पूरे आईशैडो को अच्छे से ब्लेंड करें.
लास्ट में आई लैशेज पर मस्कारा लगाकर अपने लुक को कंप्लीट करें.